खेलो इंडिया के जहां होना है मैच उसके चारों तरफ खुदी पड़ी है सड़क,पता चलते ही अफसरों की उड़ी नींद,अब उसी पर पूरा फोकस

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
खेलो इंडिया के जहां होना है मैच उसके चारों तरफ खुदी पड़ी है सड़क,पता चलते ही अफसरों की उड़ी नींद,अब उसी पर पूरा फोकस

देव श्रीमाली, GWALIOR. खेलो इंडिया के तहत ग्वालियर में बड़े आयोजन होना है । यह 30 जनवरी से शुरू होगा और टीम और दर्शकों की आवाजाही उससे पहले ही शुरू हो जाएगी लेकिन प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। इसकी वजह है सड़कें । दरअसल इसके आयोजन राज्य महिला हॉकी अकादमी परिसर में होना है जबकि इसके आसपास की सारी सड़कें खुदी पड़ीं है। इन्हें स्मार्ट सिटी बना रही है और एक साल से यह खुदी पड़ी है अब खेलो इंडिया का शेड्यूल आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं । अब कमिश्नर से लेकर कलेक्टर तक इन गड्ढों में घूमते फिर रहे है और कोशिश कर रहे हैं कि यह सड़क 15 जनवरी के पहले बने नही तो कम से कम चलने लायक तो हो जाये।



ग्वालियर की खराब सड़कें चर्चा का विषय



बीते दो माह से ग्वालियर शहर की सड़कें चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष खराब सड़कों के कारण सरकार को घेरता ही रहा है। इस वर्ष हुए ग्वालियर नगर निगम चुनावों में खराब सड़कों का मुद्दा ही छाया रहा । यह इतना हाबी रहा कि 57 वर्ष बाद बीजेपी अपना मेयर का पद गंवा बैठी लेकिन विपक्ष ही नही खराब सड़कों से सत्ता पक्ष तक हलकान हो गया। प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खराब सड़कों का निर्माण धीमी गति से होने से नाराज होकर जूते चप्पल छोड़ने तक की घोषणा कर दी । यह खबर देश की मीडिया में खूब चर्चित हुई लेकिन सड़कों की दशा नही सुधरी।



खेलो इंडिया ने किया प्रशासन को परेशान



लेकिन नेताओं के आंदोलन और मन्त्री के चप्पल छोड़ने के बाद भी बेपरवाह हुए प्रशासन को अब एक सड़क की चिंता सता रही है । इसकी वजह है खेलों इंडिया का टूर्नामेंट। दरअसल जनवरी के अंतिम सप्ताह में देशभर में खेलो इंडिया का आयोजन होना है । यह पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम आयोजन है। इसके तहत ग्वालियर में भी महत्वपूर्ण मैच होना है। प्रशासन की परेशानी यह है कि जिस राज्य हॉकी एकेडमी में यह मैच होंने हैं उनके सामने ही नही का तक पहुंचने वालों पूरी सड़कें किलोमीटरों खुदी पड़ीं है।  इनके कारण एकेडमी में तो धूल ही धूल हो ही रही है लेकिन खिलाड़ियों का वहां तक पहुंचना भी मुश्किल है।



यह भी पढ़ेंः भोपाल में महिला पंच-सरपंच की जगह ट्रेनिंग में आए उनके पति, सीएम शिवराज बोले- महिला जनप्रतिनिधि 50 प्रतिशत तो नहीं दिख रहीं



स्मार्ट सिटी बना रहा है सड़क



दरअसल ग्वालियर के लश्कर क्षेत्र को हेरिटेज संरक्षण की दृष्टि से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है । इसके तहत महाराज बाड़ा की जाने वाली सभी सडको को स्मार्ट बनांया जा रहा है । इनमें पानी, सीवर, फोन और बिजली सभी की लाइन अंडर ग्राउंड करके सड़क बनना । इनमें एक रोड जयविलास पैलेस के जीवाजी क्लब गेट से मेडिकल कॉलेज होते हुए आम खो से वुमन हॉकी स्टेडियम के सामने से होकर केआरजी कॉलेज के सामने से बाड़े पर जाने वाली सड़क बनना है । आम खो से कम्पू तक पूरी सड़क कई महीनों से खुदी पड़ी है लेकिन बनी नही ।



खेलो इंडिया ने बढ़ाई चिंता



खेलो इंडिया का पूरा शेड्यूल आते ही अफसरों की चिंता बढ़ गई। पिछले सप्ताह कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह स्मार्ट सिटी की सीईओ के साथ  कई घंटे सड़क पर रहे और दिन रात काम करने के निर्देश दिए। लेकिन जब काम की गति अपेक्षाकृत नहीं लगी तो कल संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह और एडिशनल डीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण का काम हर हाल में 15 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाए।



कमिश्नर का आदेश रोज दें प्रगति की रिपोर्ट



संभाग आयुक्त  सिंह ने आमखो से खेल परिसर व कम्पू थाने तक निर्माणाधीन सड़क के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू सिंह से कहा कि वे इस सड़क की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट लें। उन्होंने क्षेत्रीय एसडीएम  विनोद सिंह को निर्देश दिए कि वे स्वयं हर रोज इस सड़क का निरीक्षण करें और एसएमएस के जरिए बताएं कि सड़क पर कितने श्रमिक काम करते मिले और सड़क का काम कितना आगे बढ़ा। 



खेल की व्यवस्था भी देखीं



भ्रमण के दौरान संभाग आयुक्त सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वर्मा ने संयुक्त रूप से कम्पू खेल परिसर पहुंचकर हॉकी मैदान व बैडमिंटन एकेडमी के कोर्ट का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने खेल अधिकारी एवं खेल मैदानों व बैडमिंटन कोर्ट को दुरूस्त कर रही कार्य एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों व खेल प्रतियोगितायें देखने के लिये आने वाले खेल प्रेमियों के लिये आने – जाने के लिये अलग-अलग प्रवेश द्वार रहें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर अंतिम रूप दें। संभाग आयुक्त ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आयेंगे। इसलिए सभी व्यवस्थायें अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों। भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर  एच बी शर्मा, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगांकी डेका, अपर आयुक्त नगर निगम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम लश्कर सिटी  विनोद सिंह एवं खेल अधिकारी जोसेफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 



खेलो इंडिया के तहत हॉकी, बैडमिंटन व जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं होंगी ग्वालियर में 



खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत ग्वालियर में 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर के हॉकी, बैडमिंटन व जिम्नास्ट प्रतियोगितायें होंगीं। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों के लगभग 905 खिलाड़ी व ऑफिशियल भाग लेंगे। संभाग आयुक्त  दीपक सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की इस खेल स्पर्धा में भाग लेने आ रहे खिलाड़ियों के आवास व अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिला खेल अधिकारी जोसेफ ने बताया कि 7 दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता व चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगितायें कम्पू खेल परिसर स्थित मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी व बैडमिंटन अकादमी में खेली जायेंगीं। तीन दिवसीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता एलएनआईपीई ग्वालियर में होगी।



जिला ओलंपिक संघ ने जाहिर की चिंता



इस मामले में खेलों से जुड़े लोग बहुत नाराज है उनका कहना है कि खेलों इंडिया के तहत यहां महत्वपूर्ण आयोजन होना है और देश भर से खिलाड़ी और खेलप्रेमी ग्वालियर आएंगे लेकिन खराब सड़कों से यहां की छवि खराब होगी इसलिए इन्हें शीघ्रता से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनांया जाए।



यह बोले क्षेत्रीय विधायक 



क्षेत्र के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने अत्यंत ढीले ढंग से काम किया इसलिए जो सड़क छह माह पहले बन जाना चाहिए थी वह अभी तक नही बनी। मैंने अधिकारियों और ठेकेदार से इसके लिए निवेदन किया है।

निगम आयुक्त बोले - समय से बन जाएगी सड़क

निगम के आयुक्त किशोर कान्याल का कहना है कि इस सड़क पर पूरे प्रशासन को फोकस है । संभागीय आयुक्त और कलेक्टर स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं और 15 जनवरी तक सड़क बन जाएगी।

 


ग्वालियर में 31 जनवरी से खेलो इंडिया Khelo India in Gwalior Khelo India organized in Gwalior Khelo India preparations State Women's Hockey Academy Gwalior Incomplete preparations Khelo India  ग्वालियर में खेलो इंडिया का आयोजन राज्य महिला हॉकी अकादमी में खेलो इंडिया कैसा होगा खेलो इंडिया सड़कें खुदी